
UAE के क्रिकेटर्स Mohammad Naveed और Shaiman Anwar Butt पर ICC ने लगाया 8 साल का बैन
Zee News
मोहम्मद नावेद (Mohammad Naveed) और शायमान अनवर बट्ट (Shaiman Anwar Butt) पर आईसीसी (ICC) के नियम 2.1.1 और 2.4.4 को तोड़ने का आरोप लगा है. इन दोनों खिलाड़ियों पर साल 2019 में टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैच के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.
दुबई: यूएई (UAE) के खिलाड़ी मोहम्मद नावेद (Mohammad Naveed) और शायमान अनवर बट्ट (Shaiman Anwar Butt) पर आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता (Anti-Corruption Code) तोड़ने के आरोप साबित होने के बाद 8 साल का बैन लगाया गया है. Naveed and Shaiman banned for eight years each under ICC Anti-Corruption Code ICC ने जारी किया बयान आईसीसी (ICC) ने बयान जारी कर कहा, 'दोनों खिलाड़ियों पर बैन 16 अक्टूबर 2019 से लगा है जब इन्होंने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैचों के दौरान भ्रष्टाचार करने की कोशिश की थी.' आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल (ICC Anti-Corruption Tribunal) ने सुनवाई के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को दोषी माना है. — ICC Media (@ICCMediaComms)More Related News
