
Twitter Grievance Officer: ट्विटर ने अमेरिकी कर्मचारी को बनाया शिकायत अधिकारी, नए नियम के मुताबिक भारतीय ही होना चाहिए अधिकारी
ABP News
ट्विटर ने भारत में अपने अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर के इस्तीफे के बाद अमेरिका कर्मचारी जेरेमी केसेल को नया शिकायत अधिकारी बनाया है. बता दें नए आईटी कानूनों के मुताबिक शिकायत अधिकारी भारतीय ही होना चाहिए. ट्विटर के इस कदम पर अभी तक सरकार की ओर सो कई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
नई दिल्ली: नए आईटी नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच पहले से ही ठनी हुई है. इस बीच ट्विटर ने एक बार फिर ऐसा कदम उठाया है, जिससे सरकार की त्योरियां चढ़ना तय है. दरअसल ट्विटर ने भारत में अपने अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर के इस्तीफे के बाद अमेरिका कर्मचारी जेरेमी केसेल को नया शिकायत अधिकारी बनाया है. बता दें नए आईटी कानूनों के मुताबिक शिकायत अधिकारी भारतीय ही होना चाहिए. ट्विटर के इस कदम पर अभी तक सरकार की ओर सो कई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.More Related News
