
Twitter Down: ट्विटर हुआ डाउन, पेज लोड होने की यूजर्स ने की शिकायत
ABP News
Twitter Down: ट्विटर यूजर्स को रात के करीब 11 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
Twitter Down: ट्विटर शुक्रवार की रात को करीब 11 बजे डाउन हो गया. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक शुक्रवार को ट्विटर इंक की वेबसाइट और एप को ओपन करने में हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया. 11 फरवरी को रात 11 बजे से ट्विटर के डाउन होने की समस्या से कई सारे यूजर्स को जूझना पड़ रहा है.
More Related News
