
Twitter को-फाउंडर Jack Dorsey का एक ट्वीट 21 करोड़ रुपये में नीलाम, जानें क्यों है इतना महंगा
Zee News
‘वैल्युएबल्स बाय सेंट’ (Valuables By Cent) नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा. डिजिटल मंच ने इसकी जानकारी दी. डोर्सी ने इस महीने ट्वीट कर बताया था कि नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन (Bitcoin) में बदला जाएगा और गैर लाभकारी संस्था ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा.
सैन फ्रांसिस्को: हाल ही में एक ट्वीट 21 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम हुआ है. जहां लोग इस एक ट्वीट की इतनी ऊंची कीमत को लेकर हैरान हैं वहीं कई इसके डिजिटल वर्जन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने अपना एक ट्वीट नीलाम करने की घोषणा की. Twitter में सबसे पहला ट्वीट जैक ने ही किया था. ट्वीट क्रिप्टोकरेंसी के रूप में बेचा गया है.More Related News
