TVS Jupiter 125 खरीदने के ये हैं पांच बड़े कारण, होंडा और सुजुकी से है मुकाबला
ABP News
नए TVS Jupiter में 124.8cc का इंजन दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को स्ट्रांग लो और मिड रेंज के हिसाब से ट्यून किया गया है.
TVS Jupiter: भारत में TVS Jupiter 125 हाल ही में लॉन्च हुआ है. इस स्कूटर के साथ ही 125cc स्कूटर मार्केट भी काफी बड़ा हो गया है. नए Jupiter 125 से कंपनी को काफी उम्मीदे हैं. कई अच्छे फीचर्स से लैस यह स्कूटर सीधे तौर पर होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को चुनौती देता है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं वो पांच बड़े कारण जो इस स्कूटर को अपने सेगमेंट में सबसे खास बनाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
डिजाइन में नयापननए Jupiter 125 का डिजाइन मौजूदा Jupiter की ही तरह है लेकिन यहां कंपनी ने इसमें थोड़ा नयापन देने की भी कोशिश की है. क्रोम का यूज़ इस स्कूटर में देखने को मिलता है जिसकी वजह से यह प्रीमियम फील देता है. इस स्कूटर की ज्यादातर बॉडी मैटल से बनी है, इसकी LED लाइट का अच्छा है और यहां पर क्रोम के साथ ग्लोसी ब्लैक फिनिश देखने को मिलती है. इसके दोनों रियर व्यू मिरर पर भी आप क्रोम देख सकते हैं. इसके टर्न इंडिकेटर्स के साथ क्रोम का इस्तेमाल किया है जो कि इस स्कूटर को प्रीमियम फील देते हैं. साइड लुक अच्छा है. इसकी टेल लाइट और साथ में लगे ये टर्न इंडिकेटर्स, बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. डिजाइन के मामले नया Jupiter 125 बेहद प्रीमियम है और इसका डिजाइन साफ-सुथरा हो जोकि फैमिली क्लास को पसंद आएगा.