
TVS अपाचे RTR 165 RP भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.45 लाख
NDTV India
TVS अपाचे RTR 165 RP कंपनी की रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला पहली बाइक है और इसकी की केवल 200 युनिट ही बेची जाएगी.
TVS मोटर कंपनी ने अपनी बाइक्स की नई रेस परफॉर्मेंस (RP) सिरीज को लॉन्च करने की घोषणा की है, और नई TVS अपाचे RTR 165 RP को लॉन्च किया है, जो नई सिरीज के तहत पहली बाइक है. TVS ने एक बयान में कहा कि कंपनी की रेस परफॉर्मेंस सीरीज,TVS रेसिंग रेस मशीन से प्रेरित है. रेस परफॉर्मेंस सीरीज को TVS अपाचे सीरीज की मोटरसाइकिल्स में पेश किया जाएगा और नई अपाचे RTR 165 RP को केवल ऑनलाइन बेचा जाएगा, जो सिर्फ 200 बाइक्स होगी.
More Related News
