
Turkey: हाइवे का उद्घाटन करने पहुंचे राष्ट्रपति, बच्चे ने पहले ही काट दिया फीता
Zee News
जिस हाईवे का उद्घाटन तुर्की के राष्ट्रपति को करना था, उसका उद्धाटन एक बच्चे ने कर दिया. इस रोचक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
अंकारा: कई बार बच्चे कुछ ऐसी शरारत कर जाते हैं जिसपर गुस्सा होने की बजाय आपको हंसी आ जाती है. ऐसा ही एक वाकया तुर्की में हुआ है. सोशल मीडिया पर तुर्की का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको हंसी आ जाएगी. A boy cut a ribbon during the opening ceremony for a highway tunnel in Turkey. That wasn’t such a big deal in itself, but that job had been reserved for Turkey’s president Tayyip Erdogan दरअसल, एक हाईवे टनल का उद्घाटन होना था जिसके लिए तुर्की के राष्ट्रपति को रेचेप तैयप एर्दोआन (Recep Tayyip Erdoğan) को बुलाया गया. उन्हीं के हाथों से फीता काटकर उद्घाटन होना था. लेकिन उनके फीता काटने से पहले ही एक बच्चे ने उद्घाटन का फीता काट दिया. — Reuters (@Reuters)
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




