
Tuesday Tips: मंगलवार को भूल से भी न करें ये 5 काम वरना बजरंगबली हो जाएंगे नाराज
Zee News
मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है और इस दिन उनकी पूजा करने से वे प्रसन्न भी होते हैं. लेकिन मंगलवार के दिन जाने-अनजाने में आपके द्वारा किए गए ऐसे कई काम हैं जिसका जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए मंगलवार के दिन क्या-क्या नहीं करना चाहिए, यह जानना जरूरी है.
नई दिल्ली: जिस तरह भगवान गणेश (Lord Ganesh) विघ्नहर्ता हैं और वे अपने भक्तों के सारे विघ्नों और परेशानियों को दूर करते हैं, ठीक उसी तरह पवनपुत्र हनुमान जी (Lord Hanuman) को संकटमोचन इसीलिए कहा जाता है क्योंकि वे अपने भक्तों को हर समस्या और संकट से बचा लेते हैं. धर्म शास्त्रों के साथ ही ज्योतिष शास्त्र (Jyotish) में भी मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, भक्तों पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि रखते हैं और श्रद्धालु को सभी तरह के दोष और परेशानियों से छुटकारा मिलता है. हनुमान जी जिन्हें बजरंगबली () भी कहा जाता है को प्रसन्न करने के लिए कोई मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो कोई सुंदरकांड पढ़ता है तो कोई व्रत-उपवास रखता है. इस दिन हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें हमें भूलकर भी मंगलवार (Tuesday) को नहीं करना चाहिए, वरना ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं (Money Problem) के साथ ही कई तरह की दूसरी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.More Related News
