)
Trump-Putin की अलास्का में मीटिंग में हुई सीक्रेट डील? यूक्रेन का भविष्य पता चल गया
Zee News
Trump Putin meeting Alaska: काफी अटकलों के बाद आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात हुई. यह शिखर सम्मेलन दुनिया भर में शांति बनाए और यूक्रेन जंग को रोकने के लिए बेहद अहम मानी जा रही थी.
Trump Putin meeting Alaska: दुनिया की नजरें पिछले कई दिनों से अलास्का पर टिकी हुई थीं, जहां अमेरिका और रूस के टॉप लीडर चार साल बाद पहली बार आमने-सामने मिले थे. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब यूक्रेन में युद्ध अपने तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है. हालांकि, दुनिया को इस मुलाकात से किसी बड़े समझौते या युद्ध खत्म होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा क्या हो पाया? इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी बातचीत को 'पॉजिटिव' और 'प्रोडक्टिव' बताया. ऐसे में, आइए जानते हैं ट्रंप-पुतिन की मीटिंग में क्या-क्या बातचीत हुई और यूक्रेन का भविष्य क्या होगा.
