Triple Talaq: दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक, जानें- हैरान करने वाली बात
ABP News
Bareilly Triple Talaq: यूपी के बरेली से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक महिला को पहले मारा पीटा गया और फिर तलाक-तलाक-तलाक बोलकर जिंदगी भर का रिश्ता खत्म कर दिया.
Bareilly Triple Talaq: ट्रिपल तलाक पर भले ही कानून बन गया है लेकिन उसके बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है जहां महिला को पहले मारा पीटा गया और फिर तलाक-तलाक-तलाक बोलकर जिंदगी भर का रिश्ता खत्म कर दिया. मांगा जा रहा था दहेजपीड़ित महिला का नाम परवीन है और इनका डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी है. परवीन के पति ने तीन बार तलाक बोलकर हमेशा-हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर दिया. फरीदपुर निवासी परवीन की शादी कैंट के बुखारा के आजाद के साथ हुई थी. परवीन का आरोप है कि दहेज के लिए उसे ससुराल में यातनाएं दी जाती थी. उससे बाइक और दो लाख रुपये की दहेज में मांग की जा रही थी.More Related News