Traffic Challan: सावधान! चलाते हैं कार और बाइक तो ट्रैफिक चालान से जुड़ी ये अहम जानकारी जान लें, वरना...
ABP News
Car Bike Challan Latest Updates: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पेंडिंग पड़े चालान का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करा रही ही है.
Car Bike Challan: अगर आप कार, बाइक, स्कूटर या अन्य कोई वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पेंडिंग पड़े चालान का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करा रही ही है, जहां कोई भी आकर अपने चालानों का निपटारा करा सकता है. इससे लोगों को अपने चालान भरने या उनसे जुड़ी कोई भी शिकायत करने के लिए एक आसान मंच मिलेगा. ऐसे में आपको राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तारीख को लेकर सावधान रहने की जरूरत हैं. इसकी तारीख वाले दिन आप आसानी से अपने चालान का निपटारा करा सकते हैं. इसीलिए याद रखिए कि यह मिस न हो जाए.
11 दिसंबर 2021 को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालतदिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली यातायात पुलिस के सहयोग से दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 11 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कम्पाउंडेबल ट्रैफिक चालान के निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों (व्यवसायिक वाहनों सहित), ऑन दा स्पॉट चालान और नोटिस ब्रांच द्वारा जारी चालानों का निपटारा होगा.