
Toofaan Trailer Out: अज्जू भाई से अजीज अली बनने की दमदार कहानी लेकर आए Farhan Akhtar
Zee News
Toofaan Trailer Out: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की आने वाली फिल्म 'तूफान' (Toofaan) का ट्रेलर रिलीज के साथ ही धूम मचा रहा है.
नई दिल्ली: बीते दो साल से बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी आगामी फिल्म 'तूफान' (Toofaan) में बिजी हैं, फिल्म अपने जबर्दस्त कंटेंट को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने एक गुंडे से बॉक्सर बनने वाले अजीज अली का किरदार निभाया है. फिल्म का जबर्दस्त ट्रेलर आज रिलीज (Toofaan Trailer Out) कर दिया गया है. जैसा कि फिल्म का नाम है 'तूफान' वैसा ही तूफानी इसका ट्रेलर भी है. इस फिल्म की कहानी में फरहान अख्तर के किरदार का बदलता रूप ही केंद्र है. इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि परेश रावल और मृणाल ठाकुर के रोल भी काफी दमदार हैं. फरहान ने अपनी दमदार बॉडी के जरिए फैंस का दिल जीत लिया है. उनका ये ट्रेलर एक बार फिर लोगों को 'भाग मिल्खा भाग' की याद दिला रहा है. देखिए ये ट्रेलर...More Related News
