
Tomato Price Rise: टमाटर हुआ 17 गुना महंगा, प्याज के भी बढ़ रहे भाव; जानिए क्यों बढ़ रहे हैं कीमतें
Zee News
Tomato and Onion price Rise: टमाटर की कीमतों में अचानक से उछाल आ गया है. जानकारों की मानें तो अभी इनके भाव और ज्यादा बढ़ सकते हैं. इसके साथ ही प्याज के रेट भी बढ़ गए हैं.
नई दिल्ली. Tomato and Onion price Rise: ज्यादातर लोग टमाटर खाना पसंद करते हैं. अभी कुछ हफ्ते पहले टमाटर की कीमतें काफी ज्यादा गिर गईं. किसानों का पैदावार का खर्च तक नहीं निकल रहा था. जिसके बाद किसानों ने टमाटर की फसल को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया. लेकिन एक बार फिर अचानक से टमाटर के रेट बढ़ते हुए दिख रहे हैं. महाराष्ट्र के पुणे में टमाटर की कीमतें 35 रुपये तक हो गई हैं. ये पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं. कुछ दिनों पहले जहां कई जगह टमाटर की कीमत 2 रुपये पर पहुंच गई थी, वहीं अब आम आदमी की जेब पर इसकी कीमतों से चोट पड़ रही है.
आपको बता दें, इन दिनों रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत 20-35 रुपये प्रति किलो तक हो गई है. वहीं एग्रिकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी की तरफ से चलाई जा रही गुलटेकड़ी मंडी में बुधवार को होलसेल कीमत 14-25 रुपये थी. अगस्त में बढ़े प्रोडक्शन की वजह से टमाटर की कीमतें काफी गिर गई थीं. जिसके चलते बहुत से किसान टमाटर की फसल को सड़क पर फेंकने पर मजबूर हो गए थे. जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं.
