Tokyo Paralympics: विनोद कुमार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए करना पड़ेगा इंतेजार, जानें क्यों होल्ड पर रखा गया नतीजा
ABP News
Tokyo Paralympics 2020: भारत के विनोद कुमार ने डिस्क्स थ्रो के F52 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. लेकिन अब उनका रिज़ल्ट होल्ड पर रख दिया गया है. जानिए क्यों.
Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में 41 साल के BSF जवान विनोद कुमार ने डिस्क्स थ्रो (चक्का फेंक) में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हालांकि, कुछ ही समय के बाद आयोजकों के एक फैसले की वजह से विनोद का ब्रॉन्ज मेडल जीतने का जश्न फींका पड़ गया. दरअसल, आयोजकों ने विनोद कुमार का रिजल्ट होल्ड पर रख दिया है, और अब जानकारी मिली है कि इसपर फैसला कल यानी सोमवार को लिया जाएगा. जानिए क्या है पूरा मामलाMore Related News