Tokyo Paralympics: निशानेबाजी कोच सुभाष राणा का मसूरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत, युवाओं को दिए मूलमंत्र
ABP News
Subhash Rana on Paralympics: पैरालंपिक में निशानेबाजी कोच सुभाष राणा का मसूरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सुभाष राणा ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है.
Subhash Rana in Mussoorie: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के निशानेबाजी गेम में 5 पदकों के साथ देश का गौरव बढ़ाने वाले कोच सुभाष राणा का मसूरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुभाष राणा का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान सुभाष राणा ने प्रेस वार्ता भी की. साथ ही उन्होंने युवाओं को मूलमंत्र भी दिया.
निशानेबाजी कोच सुभाष राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हुआ संवाद खिलाड़ियों के साथ उनके जीवन का सबसे अनोखा अनुभव और पल था. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें. अगर नशे से दूर नहीं रह सकते तो अपने अंदर देशभक्ति का नशा करें जो उनके भविष्य में प्रत्येक क्षण काम आएगा. सुभाष राणा ने युवाओं धैर्य रखने का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अमुमन देखा जाता है कि आजकल युवा अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारित नहीं कर रहे हैं. वह लक्ष्य अगर निर्धारित हो तो उसको प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करें और धैर्य रखें ,ना की इधर-उधर भटके.