)
Today History: आज किया गया था इमजेंसी का अंत, जानें क्या कहता है 21 मार्च का इतिहास
Zee News
Today History: 21 मार्च, 1977 को ही आखिरकार आपातकाल का अंत हो गया था. 25 जून, 1975 को लगी यह इमरजेंसी 21 महीनों तक चली. चलिए जानते हैं आज के दिन का पूरा इतिहास.
Today History: 21 मार्च के दिन भी कई ऐसी घटनाएं घटीं जिनकी वजह से यह दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इसी दिन इंदिरा गांधी द्वारी लगाई गई इमरजेंसी का अंत हुआ था. इसके अलावा आज के ही के दिन फिल्मफेयर की शुरुआत हुआ और आज ही विश्व कविता दिवस भी मनाया जाता है. चलिए जानते हैं 21 मार्च के दिन और क्या-क्या हुआ था.

बिजली की रफ्तार से फाइटर जेट गिरफ्तार! अरेस्टिंग केबल से होता है यह कमाल; टूट जाए वायर तो क्या होगा?
Fighter jet Arresting Wire: फाइटर जेट को लैंड करने और उड़ान भरने के लिए कम से कम 500 मीटर के रनवे की जरूरत होती है, लेकिन एयरक्राफ्ट कैरियर पर फाइटर जेट 150 से 200 मीटर के रनवे पर लैंड कर जाता है. यह लैंडिंग अरेस्टिंग केबल से होती है, हवा से बात करने वाले फाइटर जेट को एक सेकेंड में जाम कर देता है.

AMCA Mark-2 Engine: भारत को AMCA फाइटर जेट के लिए सैफ्रान एक ऐसा इंजन देगा, जो AMCA मार्क-2 में फिट बैठ जाए. यह एक ऐसा ताकतवर इंजन होगा, जो बिना आफ्टरबर्न सूपरक्रूज उड़ान भरेगा. इस इंजन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी भारत 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट बनाएगा तो इसी इंजन को अपग्रेड करके इस्तेमाल कर सकता है.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.










