
TMKOC: इस एक्ट्रेस ने शो के डायरेक्टर को बनाया जीवनसाथी, अब खूब वायरल हो रहा है शादी का वीडियो
Zee News
तारक मेहता से जुड़े इन दो बड़े सेलेब्स ने शादी कर ली है. दोनों की ये दूसरी शादी है. अगर आपको भी ये लग रहा है कि जेठा जी बबीता जी ने शादी कर ली है तो आपका ये अनुमान गलत है. चलिए जानते हैं कौन शादी के बंधन में बंध गया है?
नई दिल्ली: सब टीवी पर 14 सालों से फैंस को एंटरटेन करने वाले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka OOltah Chashma) से जुड़ी ये बड़ी अपडेट सामने आई है. दर्शकों को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि तारक मेहता से जुड़े इन दो बड़े सेलेब्स ने शादी कर ली है. दोनों की ये दूसरी शादी है. अगर आपको भी ये लग रहा है कि जेठा जी (Jetha Ji) और बबीता जी (Babita Ji) ने शादी कर ली है तो आपका ये अनुमान गलत है. चलिए जानते हैं कौन शादी के बंधन में बंध गया है-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडिया एक्ट्रेस प्रिया अहूजा का है. प्रिया के पति उनकी मांग में सिंदूर भर रहे हैं.
