
TMC के राष्ट्रीय महासचिव बने अभिषेक बनर्जी की राह नहीं है आसान, नई जिम्मेदारियों के साथ हैं ये चुनौतियां
ABP News
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी देश के हर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है और एक महीने में इसके लिए योजना तैयार कर ली जाएगी अभिषेक ने कहा कि उनकी पार्टी हर उस राज्य में बीजेपी से सीधे मुकाबला करना चाहती है, जहां पर उसका आधार बन रहा है. लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि टीएमसी के लिए दूसरे राज्यों में अपना आधार बनाने की राह आसान नहीं है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रंचड जीत दर्ज करने वाली ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी देश के हर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है और एक महीने में इसके लिए योजना तैयार कर ली जाएगी. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने कहा कि उनकी पार्टी हर उस राज्य में बीजेपी से सीधे मुकाबला करना चाहती है, जहां पर उसका आधार बन रहा है. अभिषेक को महासचिव बनाने के फैसले को विभिन्न दलों के नेता और राजनीतिक विश्लेषक अलग-अलग नजरिए से देखते हैं.More Related News
