)
Tirumala Tirupati Mandir: तिरुपति बालाजी किस भगवान का मंदिर है? क्यों चढ़ाए जाते हैं बाल, क्या है मान्यता, जानें-सबकुछ
Zee News
Tirumala Tirupati stampede news: तिरुपति में भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने के लिए गेट खुलने पर करीब 5,000 लोग एक साथ मंदिर में आ गए. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए.
Shree Venkateshwara Swami Mandir History: तिरुमाला हिल्स पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भीड़ अधिक होने के कारण बुधवार को तिरुपति में भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने के लिए गेट खुलने पर करीब 5,000 लोग एक साथ मंदिर में आ गए. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए.

India NOTAM Pakistan OSINT reaction: भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा जारी किए गए लगातार और बड़े NOTAMs (Notice to Airmen) ने पाकिस्तान के ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) सर्किलों में खलबली मचा दी है. NOTAMs ऐसे नोटिस होते हैं जो पायलटों को किसी क्षेत्र में हवाई गतिविधि पर रोक या चेतावनी के बारे में बताते हैं.












