
Tips & Tricks: गलती से भेजे गए Email को कर सकते हैं Delete, जानें क्या है तरीका
Zee News
अगर आप भी अक्सर ईमेल भेजते वक्त गलती कर बैठते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है. हम आपको बताएंगे कि इन ईमेल को Undo कैसे करना है.
नई दिल्ली: ईमेल (Email) भेजते वक्त अक्सर कुछ लोग गलती कर बैठते हैं, जिस कारण उनका मेल किसी ओर को डिलीवर हो जाता है. ये एक ऐसी गलती होती है जिसे सुधारा नहीं जा सकता. इसी कारण लोगों को कई बार अपमानित भी होना पड़ जाता है. लेकिन अब ऐसा आगे नहीं होगा. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप गलती से भेजे अपने मेल को डिलीट Undo कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कैसे... अगर आप हमारी बताई गई ट्रिक को फॉलो करते हैं तो आपके फोन से भेजे गए मेल एक निर्धारित समय तक रुकने के बाद ही डिलीवर होंगे. उदाहरण के तौर पर, अगर आप अपने मेल को शेड्यूल कर देंगे तो आपको अपनी गलती सुधारने के कुछ समय मिल जाएगा. इससे आपकी इमेज भी खराब नहीं होगी, और आप बिना गलती के मेल को सही शख्स को भेज पाएंगे. खास बात है कि इस ट्रिक के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है. आपको बस Gmail की सेटिंग में जाना है और कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है.More Related News
