
Tips and Tricks: क्या आपके दिमाग से छूमंतर हो गया है आपका WiFi Password? जानिये पासवर्ड पता करने का ये आसान तरीका
Zee News
आपके दोस्त घर आए हैं. सब बैठे हैं जब अचानक किसी ने आपसे आपके घर के वाईफाई का पासवर्ड मांग लिया. अगर ये पासवर्ड नहीं याद है तो क्या? आइए जानते हैं...
नई दिल्ली. इंटरनेट की जरूरत तो आज हम सभी को है. वैसे तो हमारे स्मार्टफोन्स में डाटा पैक होते हैं लेकिन अगर वाईफाई मिल जाए, तो उसकी खुशी ही अलग होती है. क्या आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है कि आपको वाईफाई इस्तेमाल करना है, पासवर्ड की जरूरत है लेकिन पासवर्ड याद नहीं आ रहा है और न ही इस पासवर्ड को आपने कहीं लिखकर रखा है. या ऐसा भी हो सकता है कि वाईफाई के पासवर्ड की जरूरत आपके किसी फ्रेंड या रिश्तेदार को चाहिए. आप इस उलझन को कैसे सुलझा सकते हैं, आइए हम बताते हैं... अगर आप एंड्रॉयड 10 और इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाली डिवाइसेज का प्रयोग करते हैं तो उनमें सेव्ड नेटवर्क के वाईफाई का पासवर्ड को देखना आसान है. इसके लिए डिवाइस को रूट करने की भी जरूरत नहीं होती है. यहां आपको पासवर्ड भूलना नहीं खलेगा.More Related News
