
Tinder ने की Vaccination को लेकर पहल, मिलेंगे इन सवलों के जवाब
Zee News
देश में Vaccine के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अब डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) भी आगे आया है. फेमस डेटिंग प्लेटफॉर्म Tinder टीकाकरण पर एजुकेशनल गाइड शेयर करेगा. ये मेंबर को अपने प्रोफाइल पर वैक्सीनेशन स्टेटस और स्टिकर दिखाने का भी ऑप्शन देगा. ये Tinder के भारतीय मेंबर्स के लिए होगा.
नई दिल्ली: देश में Vaccine के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अब डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) भी आगे आया है. फेमस डेटिंग प्लेटफॉर्म Tinder टीकाकरण पर एजुकेशनल गाइड शेयर करेगा. ये मेंबर को अपने प्रोफाइल पर वैक्सीनेशन स्टेटस और स्टिकर दिखाने का भी ऑप्शन देगा. ये Tinder के भारतीय मेंबर्स के लिए होगा. मेंबर्स को रिलेवेंट रिसोर्स से भी कनेक्ट किया जाएगा. मिलेंगे इन सवालों के जवाब डिजिटल एजुकेशनल गाइड के लिए कस्टम बनाया गया है. इस गाइड के जरिए यूजर ‘वैक्सीन क्या है? ‘क्या मैं अभी बाहर जा सकता हूं?’ ‘क्या मुझे वैक्सीन के बाद कोविड हो सकता है?’ जैसे आसान सवालों के जवाब मिलेंगे. WHO के संसाधनों के साथ इन-ऐप सेंटर जल्द ही आ रहा है और यह cowin.gov.in पर भी उपलब्ध है. इसलिए मेम्बर सरकार द्वारा टीके की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और अपने नजदीकी वैक्सीनेशन लोकेशन (Vaccination Location) पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.More Related News
