
Tiivra ने लॉन्च किया भारत का पहला फाइबर हेलमेट, कीमत ₹ 15,000
NDTV India
कहा जाता है कि Tiivra हेलमेट भारत में निर्मित पहला कंपोजिट फाइबर से बना है और इसका वजन केवल 1250 ग्राम है, जो इसे बिक्री पर सबसे हल्के हेलमेट में से एक बनाता है.
मुंबई स्थित स्टार्ट-अप Tiivra ने अपना पहला फाइबर मिश्रित हेलमेट लॉन्च किया है, जो प्रीमियम हेलमेट सेगमेंट में एक नई पेशकश ला रहा है. नई पेशकश की कीमत रु. 15,000 है और यह फाइबर हेलमेट पूरी तरह से भारत में बने हैं. उनका उद्देश्य हल्के वजन के साथ बेहतर सुरक्षा प्रदान करना है. Tiivra का दावा है कि मॉडल का वजन केवल 1250 ग्राम है, जो इसे सबसे हल्के मिश्रित फाइबर हेलमेट में से एक बनाता है, जबकि कहा जाता है कि मॉडल ने BIS, DOT और ECE 22.05 सुरक्षा नियमों को पारित किया है. कंपनी ने ईसीई 22.06 सुरक्षा मानदंडों के लिए आवेदन किया है और उम्मीद है कि 2023 की पहली तिमाही तक इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.
