
Throwback: Rekha नहीं बनना चाहती थीं हीरोइन, एक फिल्म ने बदलकर रख दी एक्ट्रेस की पूरी लाइफ !
ABP News
Rekha First Movie: लीजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) कभी भी हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन एक फिल्म ने उनकी पूरी लाइफ बदल दी.
Rekha Life Journey: हिंदी सिनेमा जगत की लीजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) कभी हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं. वहीं जब उनकी पहली हिंदी फिल्म 'सावन भादो' रिलीज हुई तो उनकी पूरी की पूरी जिंदगी बदल गई थी. रेखा (Rekha Interview) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह एक आम महिला की तरह जीवन जीना चाहती थीं. जिसमें प्यार करने वाला पति और बच्चे होते हैं. रेखा ने अपनी लाइफ के बारे में एक इंटरव्यू में शेयर किया था.
रेखा (Rekha Personal Life) ने अपनी लाइफ के बारे में शेयर करते हुए कहा कि वह एक आम महिला की तरह अपनी जिंदगी जीना चाहती थीं. वो चाहती थीं एक प्यार करने वाला पति हो, एक ऐसा शख्स उनके पास हो जो उनका खूब ध्यान रखे. रेखा (Rekha) ने यह भी शेयर किया था कि वह कई सारे बच्चों की देखभाल करना चाहती थीं. रेखा (Rekha) ने अपने जीवन का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि स्कूल के दौरान ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी. स्कूल में रेखा की दोस्तों को उनकी कामयाबी से खूब जलन होती थी, रेखा (Rekha Movies) की दोस्त कहती भी थीं कि वह कभी हीरोइन नहीं बन पाएंगी.
