
Throwback: Kajol से जुड़ी बात पति Ajay Devgn को नहीं थी याद, Shah Rukh Khan ने झट से दी बता, एक्ट्रेस हुई थीं हैरान
ABP News
Kajol Shah Rukh Friendship: काजोल (Kajol) से जुड़ी एक बात जो अजय देवगन (Ajay Devgn) को भी याद नहीं थी, वो एक बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने झट से बता दी थी.
Bollywood Celebs Friendship: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दोस्ती की चर्चा पूरे बॉलीवुड में की जाती है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल ने हिंदी सिनेमा जगत को एक-साथ कई हिट फिल्में भी दी हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं उस किस्से की, जब अजय देवगन (Ajay Devgn) पत्नी से जुड़ी एक जरूरी बात को भूल गए थे लेकिन वो दोस्त शाहरुख खान (Shah Rukh) को याद रही. काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की शादी को वैसे तो 22 साल हो गए हैं और यह हैप्पी कपल माने जाते हैं. अजय से एक बार उनकी शादी की सालगिरह को लेकर सवाल किया गया था. अजय (Ajay Devgn Marriage) को, काजोल संग अपनी शादी की डेट नहीं याद थी. इस बात पर काजोल (Kajol Devgan) पति अजय से नाराज भी हो गई थीं.
दरअसल, काजोल और अजय देवगन (Kajol and Ajay Devgn), करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' पर पहुंचे थे. वहां करण जौहर (Karan Johar) ने रैपिड फायर राउंड के दौरान अजय से उनकी शादी की तारीख पूछ डाली. अजय देवगन (Ajay Devgn) को उनकी शादी की तारीख याद नहीं थी, इसके बाद काजोल (Kajol) ने उन्हें गुस्से में देखा. काजोल (Kajol Ajay Devgn Marriage) को यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था कि अजय शादी की डेट भूल गए हैं.
