
The Kapil Sharma Show: Jitendra की वाइफ Shobha Kapoor हैं बहुत खर्चीली, शो में खुले कई राज़
ABP News
मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा के शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. द 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के दीवाली स्पेशल वीक एपिसोड में अभिनेता जितेंद्र और एकता कपूर सेट पर पहुंचे.
The Kapil Sharma Show Promo: मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का दीवाली स्पेशल वीक बेहद धमाकेदार होने वाला है. टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) और बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र शो में तहलका मचाने आ रहे हैं. इस बीच कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक समेत शो के सभी कलाकारों ने एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का भी लगाया.
दऱअसल, द कपिल शर्मा शो के दिवाली स्पेशल एपिसोड का नया प्रोमो जारी किया गया है. दिवाली स्पेशल एपिसोड में कपिल शर्मा के सेट पर एकता कपूर अपने पापा जितेंद्र के साथ पहुंची हैं. प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एकता और जितेंद्र शो के दौरान अपनी निजी लाइफ के किस्से शेयर करते दिख रहे हैं.
