
The Kapil Sharma Show: नीतू कपूर ने कहा कपूर खानदान में है फेक एरोगेंस, ऊपर से रुआब लेकिन अंदर से लल्लू, देखें वीडियो
ABP News
द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर आने वाली नीतू कपूर ने अपने ही खानदान का मजाक बनाते हुए कहा कि कपूरों में फेक एरोगेंस है, वे बाहर से रुआब दिखाते हैं लेकिन अंदर से लल्लू हैं.
Neetu Kapoor At The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो का आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए मजेदार होगा. इस एपिसोड में एक्ट्रेस नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी गेस्ट के तौर पर आएंगी. हालांकि शो अभी तक टेलीकास्ट नहीं हुआ है लेकिन शो के प्रमोशन के लिए चैनल द्वारा चलाए गए एक प्रोमो को बहुत पसंद किया जा रहा है. दरअसल इस क्लिप में नीतू कपूर अपने ही खानदान का मजाक बनाती नजर आ रही हैं. शो में इंटरव्यू के दौरान हल्के-फुल्के क्षणों में उन्होंने कपूर खानदान पर तंज कसते हुए कहा कि कपूरों में फेक एरोगेंस ( नकली अहंकार/ घमंड) है. वे बाहर से तो रुआब झाड़ते हैं लेकिन अंदर से लल्लू हैं.More Related News
