
The Family Man 3 में Hathiram के साथ नजर आएंगे Srikant Tiwari? इस वीडियो ने मचाई खलबली
Zee News
अमेजन प्राइम वीडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें पाताल लोक के हाथीराम (Hathiram) और द फैमिली मैन के जेके (JK) आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: 'पाताल लोक' (Paatal Lok) और 'द फैमिली मैन' (The Family Man) दोनों ही अमेजन प्राइम वीडियो की ब्लॉकबस्टर हिट वेब सीरीज रही हैं. लेकिन सोचिए अगर पाताल लोक के हाथीराम (Hathiram) और द फैमिली मैन के श्रीकांत तिवारी (Srikant Tiwari) एक साथ एक ही प्रोजेक्ट में नजर आएं तो कैसा रहेगा? अगर आप इस बात की कल्पना भर से एक्साइटेड हो रहे हैं तो हम आपको बता दें कि जल्द ही वास्तव में ऐसा देखने को मिल सकता है. प्राइम का ये वीडियो हो रहा है वायरल अमेजन प्राइम वीडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें पाताल लोक के हाथीराम (Hathiram) और द फैमिली मैन के जेके (JK) आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. दोनों की मुलाकात होती है और फिर जेके पूछता है कि हाथीराम का मुंबई आना किस तरह हुआ? दोनों एक दूसरे के शहर को लेकर छींटाकशी करते हैं.More Related News
