
'The Family Man 2' के ट्रेलर पर शाहिद कपूर ने किया ऐसा कमेंट, हंसी नहीं रोक सके Manoj Bajpayee
Zee News
हाल ही में रिलीज हुए 'द फैमिली मैन 2' के ट्रेलर (The Family Man 2 Trailer) ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, इस पर कमेंट करने से शाहिद कपूर भी खुद के रोक नहीं सके.
नई दिल्ली: 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) का ट्रेलर जिस दिन से रिलीज हुआ है दिनों दिन उसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. ट्रेलर इतना जबर्दस्त है कि इसने मोस्ट अवेटेड सीरीज को देखने के लिए सभी का उत्साह बढ़ा दिया है. ट्रेलर इतना शानदार है कि इस पर कमेंट करने से शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी खुद के रोक नहीं सके. इतना ही नहीं शाहिद का कमेंट पढ़कर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी हंस पड़े. बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस ट्रेलर को देखने के बाद FOMO (फियर ऑफ मिसिंग आउट यानी गुम होने का डर) महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस सीरीज के मेकर्स को राज और डीके को टैग करते हुए लिखा, 'आई एम फुल FOMO LOMO lelo etc.'More Related News
