
The Family Man 2 की सक्सेस के बाद मनोज बाजपेयी ने बढ़ाई अपनी फीस, अगले सीजन के लिए मांगे इतने करोड़ रुपए
ABP News
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन सीजन 2' की सक्सेस के बाद अपनी फीस दोगुनी बढ़ा दी है. कहा जा रहा है कि वह द फैमिली मैन सीजन 3 के लिए प्रति एपिसोड 2.50 करोड़ रुपए लेंगे. हालांकि फीस को लेकर मेकर्स और उनके बीच बात चल रही है.
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जाती है. ये वेब सीरीज 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी और इसके बाद सुपरहिट हो गई. वेब सीरीज की सफलता को देखते हुए मनोज बाजपेयी ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वेब सीरीज के अगले सीजन यानी फैमिली मैन 3 के लिए मनोज बाजपेयी ने अपनी फीस बढ़ा दी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने खुलासा किया है कि मनोज बाजपेयी ने प्रति एपिसोड 2.25 करोड़ रुपए लेकर 2.50 करोड़ रुपए बढ़ा दी है. सूत्र का कहना है,"द फैमिली मैन सीजन 3 के लिए मनोज बाजपेयी ने 2.25 करोड़ रुपए लेकर 2.50 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड फीस की मांग की है. मनोज बाजपेयी का मानना है कि शो अबतक का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है और वह इसके हकदार हैं."More Related News
