
Tejasswi Prakash ने Salman Khan को टोका तो भड़क उठे भाईजान, बोले- ‘मैडम आप मेरे साथ कभी ऐसे मत करना’
ABP News
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) सलमान खान (Salman Khan) से कहती हैं कि वो बीच में क्यों बार बार ये बात रिपीट कर रहे हैं. इस पर सलमान खान कह रहे हैं कि वो उनसे इस तरह कभी बात ना करें.
Salman Khan got angry on Tejasswi Prakash: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कई बार ऐसा हुआ है जब कंटेस्टेंट हद से ज्यादा बढ़ गए और उन्होंने बातों ही बातों में सलमान खान (Salman Khan) से पंगा लेने की कोशिश की. लेकिन हर बार सलमान खान ने उन्हें वहीं पर रोका और टोका भी. इस बार तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ कुछ ऐसा ही होने वाला है. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि वीकेंड का वार में तेजस्वी सलमान को टोकती हैं और ये बात भाईजान को बिल्कुल भी रास नहीं आती जिसके बाद वो तेजस्वी से साफ साफ कह देते हैं कि वो उनसे इस तरह से बात नहीं करें. रविवार को ये एपिसोड टेलीकास्ट होगा.
घरवालों को मिला मजेदार टास्कप्रोमो में दिखाया गया है सलमान बिग बॉस 15 वीकेंड का वार में घरवालों को एक मजेदार टास्क देते हैं. जिसमें घरवालों को तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी में से किसी एक को इस तर्ज पर चुनना है कि अगर कोई कंटेस्टेंट मुसीबत मे हों तो वो दोनों में से किसके पास जाएंगे. इसके बाद प्रोमो में दिखाए कुछ कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी को चुनते हैं फिर बारी आती है उमर रियाज की. उमर कहते हैं कि वो अगर मुसीबत में होंगे तो वो तेजस्वी के पास जाएंगे क्योंकि वो काफी फन लविंग हैं. इस पर सलमान टोकते हैं कि अगर आप किसी मुसीबत में हैं तो फिर फन लविंग का आप क्या करेंगे. इस पर तेजस्वी सलमान खान से कहती हैं कि वो बीच में क्यों बार बार ये बात रिपीट कर रहे हैं. इस पर सलमान खान कह रहे हैं कि वो उनसे इस तरह कभी बात नहीं करें.
