
Tejashwi Yadav Marriage: एयर होस्टेस रेचल पर दिल हारे तेजस्वी के लिए आए थे हजारों रिश्ते, जानें- कैसा रहा क्रिकेट से राजनीति में आने तक का सफर
ABP News
Tejashwi Yadav Profile: बचपन का प्यार रेचल से शादी करने वाले तेजस्वी के लिए एक समय में 44 हजार रिश्ते आए थे. लेकिन उन्होंने उन सभी रिश्तों को ठुकरा कर रेचल का हाथ थाम लिया.
Tejashwi Yadav Profile: नेता प्रतिपक्ष और बिहार के "मोस्ट एलिजिबल बैचलर" तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को परिणय सूत्र में बंध गए. उन्होंने हरियाणा की रहने वाली रेचल जो उनकी बचपन की दोस्त बताई जाती हैं के साथ सात फेरे लिए हैं. शादी के दौरान घर से सभी सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे. सूत्रों की मानें तो पेशे से एयरहोस्टेस रेचल उनकी क्लासमेट रह चुकी हैं. दोनों ने दिल्ली में एक साथ पढ़ाई की है. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई, प्यार हुआ और फिर दोनों जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए.
शादी के लिए आए थे 44 हजार रिश्ते
More Related News
