
Tecnology: Realme कूलिंग बैक क्लिप आपके स्मार्टफोन को कर देगा एकदम ठंडा, जानें कैसे करता है काम
ABP News
अक्सर स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से फोन गर्म होने लगता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी. रियलमी स्मार्टफोन को कूल करने के लिए एक खास डिवाइस लेकर आई है.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत की है और अब कंपनी एक्सेसरीज सेगमेंट में भी तेजी से अपनी पोजीशन को मजबूत करने में लगी है. अगर आपका स्मार्टफोन भी ज्यादा इस्तेमाल के बाद गर्म होने लगता है और इसका solution आ गया है. रियलमी ने हाल ही में अपना नया कूलिंग बैक क्लिप को मार्केट में उतारा है. यह आपके स्मार्टफोन को एकदम ठंडा कर सकता है. स्मार्टफोन में हीटिंग का इशू को नई बात नहीं है ऐसे में उसे यूज करने भी परेशानी होती है, ऐसे में यह डिवाइस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में. कीमत और फीचर्सRealme Cooling Back Clip एक छोटा सा फैन है जोकि स्मार्टफोन में हीटिंग की समस्या को एक दम खत्म करने के लिए ही डिजाइन किया है. कंपनी ने इस डिवाइस को खासतौर उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है जिनके फोन इस्तेमाल के दौरान गर्म हो जाते है. ऐसे में यह एक दम कूलिंग इफेक्ट देता है और फोन के तापमान को कम कर देता है. Realme Cooling Back Clip की कीमत 1,799 रुपये है.More Related News
