
Taxpayers के लिए आज आखिरी मौका! फटाफट निपटाएं ये काम, नहीं तो 1 जुलाई से कटेगा दोगुना TDS
Zee News
Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने वालों पर IT विभाग काफी सख्त हो चुका है, उनसे दोगुनी दर पर TDS वसूला जाएगा, लेकिन क्या इससे आपकी जेब पर कोई असर पड़ेगा, समझिए
Income Tax Return: अगर आपने बीते सालों में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो आज आपके पास आखिरी दिन है. इसके बाद 1 जुलाई से आपसे ऊंचा TDS वसूला जाएगा, जो कि रेगुलर से दोगुना ज्यादा है. इसलिए बेहतर होगा कि आज और अभी अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर दें हालांकि TDS रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बढ़ाकर 15 जुलाई, 2021 कर दी है, लेकिन ऐसे लोग जिन्होंने लगातार दो साल से अपना TDS दाखिल नहीं किया है और TDS की रकम 50,000 रुपये या इससे ज्यादा है तो उनके लिए आज आखिरी मौका है. 1 जुलाई से ITR दाखिल नहीं करने वाले लोगों के लिए TDS, TCS की दरें 10 से 20 परसेंट होंगी. जो पहले 5 से 10 परसेंट थीं.More Related News
