
Tata Punch और Altroz में क्या है फर्क? जानें दोनों की कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में
ABP News
अल्ट्रोज़ और पंच दोनों में 86 बीएचपी के साथ समान 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, लेकिन मुख्य अंतर यह है कि पंच मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी ऑटोमैटिक भी देता है जबकि अल्ट्रोज केवल मैनुअल है.
Tata Punch को कंपनी ने पेश कर दिया है.इस माइक्रो एसयूवी के फीचर्स Tata Altroz की तरह है. टाटा अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक है. आइए इन दोनों के स्पेसिफिकेशंस की तुलना करते हैं. अल्ट्रोज़ की कीमत 5.84 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये के बीच है, जबकि पंच की कीमत एएमटी टॉप-एंड के लिए पांच लाख रुपये से नौ लाख रुपये तक है. आइए जानते हैं दोनों के बारे में. डायमेंशनTata Altroz कार Punch के मुकाबले 3990 मिमी के साथ 3827 मिमी की लंबाई के साथ ज्यादा लंबी है. अल्ट्रोज 1755 मिमी और 1615 मिमी की चौड़ाई के साथ पंच से भी चौड़ी है. पंच के 165 मिमी के साथ 190 मिमी पर अल्ट्रोज़ का ग्राउंड क्लीयरेंस कम है. यह स्पष्ट है कि पंच लंबी और एक एसयूवी है जबकि लंबी अल्ट्रोज़ एक हैचबैक है. दोनों अपने-अपने तरीके से प्रीमियम दिखते हैं. अल्ट्रोज में ड्यूल टोन विकल्प और स्पोर्टियर कलर भी उपलब्ध हैं.
इंजनअल्ट्रोज़ और पंच दोनों में 86 बीएचपी के साथ समान 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, लेकिन मुख्य अंतर यह है कि पंच मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी ऑटोमैटिक भी देता है जबकि अल्ट्रोज केवल मैनुअल है. पंच और अल्ट्रोज़ शहर और ईको मोड देता है. कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज एक टर्बो पेट्रोल इंजन भी प्रदान करता है जो अधिक पावरफुल है जबकि अल्ट्रोज टर्बो में 1.2 लीटर पेट्रोल पर मौजूद दो मोड के ऊपर एक स्पोर्ट्स मोड भी है. यह भी ध्यान दें कि अल्ट्रोज बीएस 6 डीजल इंजन भी प्रदान करता है जबकि पंच केवल पेट्रोल कॉन्फ़िगरेशन तक सीमित है.
