
Taliban Government Update: तालिबान के सर्वोच्च नेता ने अफगानिस्तान की नई सरकार से कहा- लागू करें शरिया कानून
ABP News
Taliban Government Update: अफगानिस्तान पर नियंत्रण के बाद तालिबा के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिदी ने कहा- वह कंधार में मौजूद हैं. एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि जल्द ही अखुंदजा सार्वजनिक तौर पर सामने आएंगे.
Taliban Government Update: ईरान की तर्ज पर नियुक्त किए गए अफगानिस्तान के सर्वोच्च नेता (Taliban Supreme Leader) ने मंगलवार को नई गठित सरकार से अपने पहले ही संदेश में शरिया कानून (Sharia Law) लागू करने को कहा है. हिबायतुल्ला अखुंदजा (Hibatullah Akhundzada), जो पहले कभी सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए, उनकी तरफ से जारी एक अंग्रेजी रिलीज में कहा गया- मैं देश के लोगों को यह सुनिश्चित करता हूं कि इस्लामिक नियमों और शरिया कानून को लागू करने के लिए कड़ी मेहनत की जाएगी. अखुंदजा ने अफगानिस्तान के लोगों से कहा कि नई नेतृत्व शांति, समृद्धि और विकास को सुनिश्चित करेगी. उन्होंने आगे कहा कि लोगों के देश छोड़कर नहीं जाना चाहिए. अफगानिस्तान के सर्वोच्च नेता ने आगे कहा कि इस्लामिक अमीरात से किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.More Related News
