
Taliban को बड़ा झटका: Panjshir Fighters ने किया 300 आतंकियों को मार गिराने का दावा, घात लगाकर बोला हमला
Zee News
पंजशीर पर कब्जे के इरादे से आगे बढ़ रहे तालिबान को बड़ा झटका लगा है. विद्रोहियों ने कम से कम 300 तालिबानियों को मार गिराने का दावा किया है. जबकि कुछ को जिंदा पकड़ लिया है. घात लगातार किए गए इस हमले से तालिबान बौखला गया है. उसने 100 अतिरिक्त लड़ाकों को पंजशीर भेजा है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है. पंजशीर के लड़ाके तालिबान को तगड़ी टक्कर दे रहे हैं. अफगानी सेना ने भले ही कई इलाकों में बिना लड़े हार मान ली हो, लेकिन पंजशीर पर कब्जा करना तालिबान के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस बीच, पंजशीर के लड़ाकों ने 300 तालिबानियों को मारने का दावा किया है. उनका कहना है कि घात लगाकर किए गए इस हमले में कम से कम 300 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं. Update from the Anti-Taliban resistance - they tell me: Taliban ambushed in Andarab of Baghlan province. At least 300 Taliban fighters were killed. The group is lead by & Talibs have massed forces near the entrance of Panjshir a day after they got trapped in ambush zones of neighboring Andarab valley & hardly went out in one piece. Meanwhile Salang highway is closed by the forces of the Resistance. "There are terrains to be avoided". See you. BBC की पत्रकार यालदा हकीम ने ट्वीट कर बताया है कि पंजशीर के विद्रोहियों ने छिपकर तालिबानियों पर बड़ा हमला किया. इस हमले में अफगानिस्तान में फिर से सरकार बनाने की कोशिश कर रहे तालिबान को बड़ा नुकसान पहुंचा है. पंजशीर के लड़ाकों का कहना है कि उन्होंने हमले में 300 तालिबानियों को मार गिराया है. खबर ये भी है कि उस हमले के बाद कई तालिबानियों को कैद कर लिया गया है. — Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2)
Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक रोधी हथियारों में से एक 'बुलसे-4' (Bulsae-4) का उत्पादन कई गुना बढ़ाने का फैसला किया है. यूक्रेन के युद्ध के मैदान में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद, अब यह मिसाइल और भी घातक होकर सामने आई है. इसे 'फायर एंड फॉरगेट' यानी 'दागो और भूल जाओ' हथियार कहा जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े टैंक को लोहे के कबाड़ में बदल देता है.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




