
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गलती से कई घूंट शराब पी गया बाघा, अब क्या होगा?
Zee News
बेचारा सीधा-साधा बाघा शराब के घूंट कैसे लगा बैठा ये समझने के लिए पहले तो ये समझना होगा कि पूरी सिचुएशन क्या थी? तो चलिए हम आपको शुरू से बताते हैं कि बीते एपिसोड में क्या देखने को मिला.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता रहता है. हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब गोकुलधाम सोसायटी के सभी लोग एक साथ पार्टी करने के लिए रेस्टोरेंट में पहुंचे. यहां पर पुरुष मंडली का एक सीक्रेट प्लान था जिसे बाघा ने बुरी तरह चौपट कर दिया. कहां हो गई बाघा से गड़बड़? बेचारा सीधा-साधा बाघा शराब के घूंट कैसे लगा बैठा ये समझने के लिए पहले तो ये समझना होगा कि पूरी सिचुएशन क्या थी? तो चलिए हम आपको शुरू से बताते हैं कि बीते एपिसोड में क्या देखने को मिला. दरअसल जब सभी लोग खाने के लिए कुछ न कुछ ऑर्डर कर रहे थे तब जेठालाल (Jethalal) ने झालमुरी ऑर्डर की. बदकिस्मती से रेस्टोरेंट के मैन्यू में ये डिश उपलब्ध ही नहीं थी.More Related News
