
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: ऑन स्क्रीन बेटे टप्पू यानी Raj Anadkat संग विवाद पर Dilip Doshi ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?
ABP News
इससे पहले दिलीप जोशी(Dilip Joshi) के शैलेश लोढ़ा(Shailesh Lodha) संग मतभेद की खबरें भी आई थीं जिस पर खुद तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने सफाई दी थी. उन्होंने दिलीप जोशी को अपना सबसे अच्छा दोस्त करार दिया था.
हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल (दिलीप जोशी) और टप्पू (राज अनादकट) के बीच अनबन की खबरें सुनने को मिली है. कहा जा रहा है कि उन दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री वैसी नहीं है, जैसी ऑन स्क्रीन नजर आती हैं. बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) से काफी नाराज चल रहे हैं. दो दिनों से ये खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिन पर अब खुद दिलीप जोशी ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कड़क शब्दों में बता दिया है कि आखिर पूरा मामला है क्या. जेठालाल ने विवाद पर कही ये बातMore Related News
