
Taapsee Pannu से जानें किन तीन अभिनेत्रियों ने बदला महिला कलाकारों के लिए इंडस्ट्री का नजरिया, बनाया बॉलीवुड को और भी बेहतर
ABP News
हाल ही में जब एक इंटरव्यू में तापसी से उन तीन एकट्रेसेस का नाम पूछा गया जिन्होंने महिला कलाकारों के लिए बॉलीवुड को और भी बेहतर बनाने में योगदान दिया है तो जानिए तापसी ने किन तीन अभिनेत्रियों का नाम लिया.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. खासतौर से जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया है. क्राइम थ्रिलर ये फिल्म 2 जुलाई को रिलीज होने जा रही हैं. वहीं हाल ही में जब एक इंटरव्यू में फिल्म के साथ साथ तापसी से उन तीन एकट्रेसेस का नाम पूछा गया जिन्होंने महिला कलाकारों के लिए बॉलीवुड को और भी बेहतर बनाने में योगदान दिया है तो जानिए तापसी ने किन तीन अभिनेत्रियों का नाम लिया. तापसी के मुताबिक इन अभिनेत्रियों ने बदला बॉलीवुड का नजरियातापसी पन्नू ने इस सवाल का जवाब बड़ा ही सोच समझकर दिया है. उन्होंने जिन तीन अभिनेत्रियों का नाम लिया है वो वाकई जिंदगी में काफी कुछ हासिल कर चुकी हैं. विद्या बालन, तब्बू और प्रियंका चोपड़ा. ये तीन एक्ट्रेस हैं जो तापसी के मुताबिक महिला कलाकारों के प्रति बॉलीवुड का नजरिया बदलने में कामयाब हुई हैं. तापसी ने इंटरव्यू में इसका कारण भी बताया है. उन्होने बताया कि विद्या बालन ने इंडस्ट्री को द डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी बैक टू बैक हिट दीं. तब्बू को लेकर हमेशा ये उत्सुकता बनी रहती हैं कि अब वो क्या नया करेंगी. तो वहीं प्रियंका ने केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी कुछ हासिल कर लिया है. और इन तीनों की वजह से इंडस्ट्री की सोच महिला कलाकारों के प्रति बदली है और काफी कुछ सुधरा है.More Related News
