
T20 World Cup: विराट ने की ऐसी हरकत, रोहित शर्मा हुए शर्मसार
Zee News
एक यूजर ने इस बात पर लिखा, रोहित ने टास के वक्त कहा था विराट को आराम दिया गया है. ये देखिए विराट ने गेंदबाजी की, फील्डिंग की और अब वह कप्तानी भी कर रहे हैं.
नई दिल्ली: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की अक्सर खबरें आती ही रहती है. इसकी ताजा मिसाल बुधवार के मैच में देखने को मिली. भारत ने बुधवार को दूसरे वार्म अप मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इसमें टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरे रोहित की नियमित कप्तान विराट के कारण फजीहत हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने विराट को ट्रोल किया. Rohit is walking ahead of Kohli & Kohli talking arrogantly Clear Rift between Virat Kohli & Rohit Sharma Rohit at toss said virat is rested and now virat is bowling, fielding and even captaining the side. This man was rested but bowling bhi kar rha fielding bhi kr rha. Commitment level
फील्डिंग करने लगे विराट टी20 विश्व कप से पहले भारत और आस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ. टीम की कप्तानी रोहित कर रहे थे. टास करने के लिए आरोन फिंच के साथ वह पहुंचे और टीम पर बात की. टास जीतकर आस्ट्रेलिया के कप्तान ने बल्लेबाजी चुनी. टीम को रोहित ने बताया कि उनकी टीम के तीन खिलाड़ियों को इस मैच के लिए आराम दिया गया है. उन्होंने कहा कोहली, बुमराह और शमी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. लेकिन जब फील्डिंग करने के लिए टीम इंडिया उतरी तो रोहित के ठीक पीछे मैदान पर बाकी खिलाड़ियों के साथ विराट भी पहुंच गए. — Shoronjeet Banerjee (@shoronjeet02) — Aman (@onlykohli_) — Aman (@onlykohli_)

Pakistan on Rafale Deal: इंडियन एयरफोर्स की राफेल की पावर से पाकिस्तान हिल गया है. पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि भारत की फाइटर की लंबी चौड़ी फाइटर फ्लीट का कोई जवाब फिलहाल पाकिस्तान के पास नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी एयरफोर्स को अलग प्रकार की रणनीति की जरूरत है. क्योंकि फाइटर जेट की संख्या से मुकाबला करना मुश्किल है.

India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.








