
T20 World Cup: बाबर आजम ने यह कारण देकर किया दावा, इस बार भारत को हरा देंगे
NDTV India
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को यकीन है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत (India vs Pakistan T20 World Cup) को हरा देगी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को यकीन है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत (India vs Pakistan T20 World Cup) को हरा देगी क्योंकि पिछले तीन चार साल में यूएई में अधिकांश क्रिकेट खेलने के कारण उसे यहां के हालात का बेहतर अनुमान है. पाकिस्तान और भारत का सामना 24 अक्टूबर को होगा . आजम के हवाले से आईसीसी ने कहा ,‘‘हम पिछले तीन साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं.'' उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि विकेट कैसी होंगी और बल्लेबाज को क्या सामंजस्य बिठाने होंगे. मैच के दिन बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी. मुझे लगता है कि हम जीतेंगे.'' लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा कारणों से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करती आई है. पाकिस्तान ने अधिकांश क्रिकेट यूएई में ही खेली है.
