
T20 WC: वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार, अब दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से दी करारी मात
Zee News
T20 World Cup 2021: आज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट में यह वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार है.
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप में मंगलवार को खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट में यह वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार है. टॉस हारकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन ने एक विकेट लिया. इसके अलावा अन्य कोई भी गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाजों को आउट करने में असफल रहे. वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाज बेहद ही महंगे साबित हुए. टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा रन आउट हो गए.
