
Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: फाइनल में कर्नाटक-तमिलनाडु के बीच होगी भिड़ंत, कौन सी टीम कितनी मजबूत, क्या हैं फैक्ट्स? यहां पढ़ें सबकुछ
ABP News
Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में सोमवार दोपहर को तमिलनाडु के सामने कर्नाटक की चुनौती होगी.
Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 22 नवंबर की दोपहर 12 बजे खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और कर्नाटक आमने-सामने होंगे. इससे पहले 2019 के फाइनल मुकाबले में भी दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें कर्नाटक ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
तमिलनाडु की नजर 2 साल पहले हुए इस फाइनल का हिसाब चुकता करने पर होगी. वह 2020 की विजेता भी रही है. साल 2020-21 के इस घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर ट्रॉफी जीती थी. उधर, कर्नाटक की टीम तीसरी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगाए हुए होगी. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में से 4 मैच कर्नाटक ने ही जीते हैं.
