Swastik Sign: घर में शुभ कार्य से पहले क्यों बनाते हैं स्वास्तिक का निशान, यहां पढ़ें इसके पीछे का इतिहास और महत्व
ABP News
Swastik Sign: हिंदू धर्म के साथ-साथ जैन और बौद्ध धर्म में भी स्वास्तिक निशान का खास महत्त्व है. यह हर शुभ कार्य में घर या दुकान पर बनाया जाता है. क्यों? आइये जानें इसके पीछे का इतिहास.
Swastik Sign: हिंदू धर्म में स्वास्तिक निशान का खास महत्त्व होता है. यह हर शुभ कार्य करने के पहले घरों में स्वास्तिक का निशान बनाया जाता है. यह परंपरा काफी दिनों से चली आ रही है. स्वास्तिक निशान की परंपरा का प्रचलन जैन धर्म और बौद्ध धर्म में भी है. स्वास्तिक शब्द में सु का अर्थ शुभ होता है और अस्ति का मतलब होना है. हिंदू धर्म के रीति रिवाजों में किसी भी शुभ काम को करने के पहले भगवान गणेश और स्वास्तिक का निशान बनाया जाता है. स्वास्तिक में बनी चार रेखाएंMore Related News
