
Surya Dev को ये चीजें मिलाकर दें रोजाना अर्घ्य, हर Wish होगी पूरी
Zee News
सूर्य को अर्घ्य देते समय कुछ उपाय किए जाएं तो सूर्य देव की विशेष कृपा से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके अलावा जल चढ़ाते समय मंत्र का जाप भी करें.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में सूर्य देव (Surya Dev) को सभी देवताओं में सर्वश्रेष्ठ माना गया है, वहीं ज्योतिष में उन्हें ग्रहों का राजा कहा गया है. धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र (Astrology) दोनों के लिहाज से सूर्य को जल देना बहुत लाभदायी होता है. इससे बीमारियां दूर होती हैं और पराक्रम-सौभाग्य बढ़ता है. यदि सूर्य को जल (Jal) चढ़ाते समय उसमें कुछ खास चीजें मिला ली जाएं तो सूर्य देव की कृपा से हर मनोकामना (Wish) पूरी हो जाती है. अक्षत: अक्षत यानि कि चावल के दानों का हिंदू धर्म में पूजा-शुभ काम में उपयोग होता है. ज्योतिष के मुताबिक यदि सूर्य का जल देते समय उसमें अक्षत मिला लिया जाए तो इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.More Related News
