
Supertech Twin Tower: इस दिन गिरा दिया जाएगा नोएडा का ट्विन टावर, मलबे की कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
ABP News
Twin Towers to be demolished: नोएडा सेक्टर 93ए में बने ट्विन टावर को गिराने के लिए कागजी कार्यवाही शुरू कर दी गई. जानिए किस दिन इस ट्विन टावर को गिराया जायेगा और क्या तैयारियां चल रही हैं?
Noida Twin Tower News: नोएडा सेक्टर 93 ए में बना ट्विन टावर लंबे समय से चर्चा में है. चर्चा की वजह थी ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण. इस टावर को गिराए जाने के लिए जो कागजी कार्यवाही है वह शुरू कर दी गई है. 22 मई को इस टावर को गिरा दिया जाएगा. ट्विन टावर को गिराए जाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण तैयारियों में जुट गया है. इस टावर को कैसे गिराया जाएगा और उसके लिए क्या योजना बनाई जाएगी उस को लेकर बैठक भी की गई हैं. ट्विन टावर को गिराने का काम सुपरटेक ने मुंबई की कंपनी एडिफिस को दिया है. कंपनी को एडवांस के रूप में पेमेंट कर दिया गया है. जल्द ही इस को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा.
प्राधिकरण कर रहा है तैयारी
