)
Sunita Williams: जिस फॉल्कन 9 से अंतरिक्ष पहुंचा 'ड्रैगन' उसकी इजीनियरिंग ऐसी कि एलियन भी हो जाएं नतमस्तक!
Zee News
Sunita Williams Falcon 9: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, करीब 9 महीने बाद पृथ्वी पर वापस लौट रही है. ऐसे में, इस मिशन में इस्तेमाल होने वाले X कैप्सूल को, ISS तक ले जाने वाला 'फॉल्कन 9' रॉकेट अपनी खूबियों को लेकर चर्चा में है.
Sunita Williams Falcon 9: अंतरिक्ष में महीनों से फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी तय हो गई है. उन्हें 18 मार्च को भारतीय समयानुसार 10 बजकर 35 मिनट पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग यानी अनडॉक कर लिया गया है. जो 19 मार्च की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा में लैंड होगा. दरअसल, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से ISS के लिए उड़ान भरी थी. जहां उन्हें 8 दिन गुजारना था, लेकिन वापसी से ठीक पहले उनके यान में खराबी आ गई. जिसके चलते वह पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुईं थी. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .

Stealth vs Non-Stealth Fighter Jets: दुनिया आज तकनीकी क्षेत्र में काफी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है. आज लगभग सभी देशों के सैन्य बेड़े में कई खतरनाक फाइटर जेट्स शामिल हैं. आज के फाइटर जेट्स इतने एडवांस हो चुके हैं कि हवा में उड़ने के बाद लगभग गायब हो जाते हैं. लेकिन एक समय पर दुनिया नॉन स्टील्थ जेट्स के ऊपर निर्भर थी.

Canada AIR Strike Weapons: DSCA के मुताबिक कनाडा ने अपनी एयर-टू-ग्राउंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रिसिजन-गाइडेड बम, गाइडेंस किट और टेस्ट सिस्टम की मांग की है. इस पैकेज में हज़ारों स्मॉल डायमीटर बम (SDB-I और SDB-II), JDAM गाइडेंस किट, प्रैक्टिस बम, टेस्ट व्हीकल और भारी जनरल-पर्पज बम शामिल हैं.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.




