
Sun का Ardra नक्षत्र में प्रवेश, बनेगा देश में राजनैतिक-आर्थिक बदलावों समेत कई बड़े Change का कारक
Zee News
सूर्य का आर्द्रा नक्षत्र में परिवर्तन खासा अहम माना जाता है. इसके साथ ही बारिश शुरू होती है. इस बार यह बड़े राजनैतिक-आर्थिक-प्रशासनिक परिवर्तनों समेत आपदाओं की ओर भी इशारा कर रहा है.
नई दिल्ली: सूर्य (Sun) आज आर्द्रा नक्षत्र (Ardra Nakshatra) में प्रवेश कर रहा है और 6 जुलाई तक इसी में रहेगा. अब तक सूर्य रोहिनी नक्षत्र में था. सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से मौसम (Weather), राजनैतिक (Political) और आर्थिक समेत कई बदलाव आएंगे. सूर्य का आर्द्रा नक्षत्र में आना बारिश का मौसम (Rainy Season) शुरू होने का संकेत माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक सूर्य का आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश का जो समय है उसकी गणना के आधार पर इस साल अच्छी बारिश के योग बन रहे हैं. सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन कई बड़े बदलाव (Change) लाता है. इससे देश-दुनिया की राजनीति, सामाजिक और आर्थिक स्थितियों पर भी असर पड़ेगा. यह बड़े प्रशासनिक फैसलों का भी कारक बन सकता है. मौसम में पविर्तन होने के साथ-साथ ज्यादा बारिश से लोगों को मुश्किलें भी उठानी पड़ सकती हैं. इसके अलावा प्राकृतिक आपदाएं आने की भी आशंका है.More Related News
