
Strawberry Moon 2021: आज रात दिखाई देगा स्ट्रॉबेरी मून, जानें- क्या है खास
NDTV India
क्या आपने कभी स्ट्रॉबेरी मून देखा है? अगर नहीं तो आपके पास इसे देखने का आज मौका होगा.
क्या आपने कभी स्ट्रॉबेरी मून देखा है? अगर नहीं तो आपके पास इसे देखने का आज मौका होगा. आपको बता दें, आज ग्रीष्म संक्राति के बाद की पहली पूर्णिमा है, जिसे जून पूर्णिमा भी कहते हैं. ऐसे में आज रात आसमान में चांद स्ट्रॉबेरी के रंग में दिखाई देगा. ये कम ही लोग जानते हैं कि स्ट्रॉबेरी मून साल का आखिरी सुपरमून है.More Related News
